Motivational Shayari in Hindi Khamosh Rehte hain
परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं !
Motivational Shayari in Hindi Kosiso Ke Bavjud
कोशिश के बावजूद हो जाती है कभी हार,
होके निराश मत बैठना ऐ यार,
बढ़ते रहना आगे हो जैसा भी मौसम,
पा लेती मंजिल चींटी भी… गिर गिर कर कई बार!
Motivational Shayari in Hindi Asli Pehelwan
असली पहलवान की पहचान अखाड़े में नहीं जिंदगी में होती है,
ताकि जिन्दगी जब तुम्हें पटके, तो तुम फिर खड़े हो,
और ऐसी दाव मरो की जिन्दगी चित्त हो जाये!
Motivational Shayari in Hindi Nasib Jinke
नसीब जिनके ऊँचे और मस्त होते हैं,
इम्तेहान भी उनके जबरदस्त होते हैं !
Motivational Shayari in Hindi Samne Ho Manjil
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना !
Motivational Shayari in Hindi Hawao Se Keh Do
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं !