Motivational Shayari in Hindi
जंग में कागजी अफरत से क्या होता है,
हिम्मतें लड़तीं हैं तादाद से क्या होता है !
Motivational Shayari in Hindi Waqt Lagta Hai
जल को बर्फ़ में बनने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से किस्मत बदलने में वक्त लगता है !
Motivational Shayari in Hindi sar Jhukaati Hai
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है !
Motivational Shayari in Hindi Bina Sangharsh
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट तब तक,
कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता !
Motivational Shayari in Hindi Aakhiri Padav
जज्बा है जूनून है हिम्मत है हौसला है
अपने हर सवाल का तू खुद जबाब है,
फिर क्यूं डरता है मंजिल की तरफ बढ़ने से,
ये सिर्फ मंजिल नहीं तेरी,
तेरी जिन्दगी का आखिरी पडाव है !