Motivational Shayari in Hindi {2020} – मोटिवेशनल शायरी कलेक्शन हिंदी

Motivational Shayari in Hindi Safalta 

सफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो, 

क्या कमी रह गई देखो और सुधार करो,

कुछ किए बिना ही जय जयकार नहीं होती, 

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती !


Motivational Shayari in Hindi Nazar Ko Badlo

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं, 

सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं,

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं, 

दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं !


Motivational Shayari in Hindi Manjil

मंजिल उन्हीं को मिलती है, 

जिनके सपनों में जान होती है,

पंखों से कुछ नहीं होता, 

हौसलों से उड़ान होती है !


Motivational Shayari in Hindi Mil He Jayegi

मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते, 

गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !


Motivational Shayari in Hindi Hunar Bolte Hain

परिंदों को मंजिल मिलेगी यकीनन, 

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,

अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं, 

ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं !

close