Motivational Shayari in Hindi {2020} – मोटिवेशनल शायरी कलेक्शन हिंदी

 

 

 

किसी आदमी के दिल तक जाने का सही रास्ता है,

उससे उस चीज के बारे में बात करना, 

जिसे वह सबसे ज्यादा चाहता है !


लोगों के साथ सुलूक करते समय याद रखिये की आप,

तर्कशील इंसान के साथ नहीं, 

बल्कि भावनात्मक इंसान के साथ काम कर रहे हैं !


किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और,

बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया है !


हममे से जयादातर लोग जितना सपने में भी,

नहीं सोच सकते उससे कहीं अधिक साहस रखते हैं !


यदि हार की कोई संभावना न हो,

तो जीत का कोई अर्थ नहीं होता !

close