संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है उसीने इतिहास रचा है !
टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना,
बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते,
ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी क्योंकि,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते !
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है !
जो जरूरी है उससे शुरू करें,
फिर जो मुमकिन है वो करें,
और अचानक आप देखेंगे की आप,
नामुमकिन काम भी करने लगे हैं !