Motivational Shayari in Hindi {2020} – मोटिवेशनल शायरी कलेक्शन हिंदी

 

 

 

कठिन समय में भी अपने मकसद को मत छोड़िये,

और उस विपत्ति को अवसर में बदलिये !


जब आप गुस्से में हों तो कोई फैसला ना लें, 

जब आप खुश हों तो कोई वादा ना कीजये !


गलतियों को बार बार दोहराना ही, 

असफलता की निशानी है,

जो काम आप आज कर सकते हैं, 

उसे कल के लिए नहीं टालिए !


जब इंसान जिंदगी में कुछ नहीं कर पाता तब वह ये बातें कहता है..

यह हो सकता था.

मुझे करना चाहिए था.

काश मैंने ये कर लिया होता.

काश मैंने थोड़ी और कोशिश की होती


पहले वो आप पर हंसेंगे फिर वो आप से लड़ेंगे, 

और तब आप जीत जायेंगे !

close