Motivational Shayari in Hindi {2020} – मोटिवेशनल शायरी कलेक्शन हिंदी

 

 

 

इस देश के सबसे अच्छे दिमाग, 

क्लास की लास्ट बेन्च पर मिल सकते है !


हम एक महान देश के है हमारे पास, 

ढेरो सफलता की गाथाए है,

लेकिन हम उन्हें नही स्वीकारते है आखिर क्यों ?..


जीवन में कठिनाइया हमे बर्बाद करने नहीं,

आती बल्कि ये हमारी छुपी हुई,

सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकालने में,

हमारी मदद करती है, 

कठिनाइयों को यह जान लेने दो,

की आप उनसे भी ज्यादा कठिन हो!


मेरा मानना है की सफलता का कोई नियम नहीं है, 

लेकिन आप असफलता से बहुत कुछ सिख सकते हैं !


किसी बहस का सबसे अधिक लाभ उठाने का,

एक ही तरीका है की उसे टाल दे !

close