💦Motivational Shayari in Hindi💦
पानी में तस्वीर बना सकते हो तुम,
कलाम को शमशेर बना सकते हो तुम,
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हो तुम
💥Motivational Shayari in Hindi for Students💥
बुझी शमा भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती निकल सकती है,
होक मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है !
✔Motivational Shayari in Hindi✔
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर,
सुबह जरूर आएगी, सुबह का इंतजार कर !
🤞Motivational Shayari in Hindi for Students pdf🤞
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है !
Download Motivational Shayari in PDF
✌2 Line Motivational Shayari in Hindi font✌
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर,
मांगने से जिंदगी कब मिली है ए दोस्त,
खुद ही अपना इतिहास पैदा कर !