Motivational Shayari in Hindi Hoke Mayus
होके मायूस ना यूँ शाम की तरह ढलते रहिये,
जिन्दगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिये,
ठहरोगे एक पांव पे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही मगर राह पर चलते रहिये!
Motivational Shayari in Hindi Haar Kar Bethna
हार कर बैठना कमजोरो की आदत है,
तुझे तो अपनी हिम्मत को अपनी आदत बनाना है,
कुछ कर के दिखाना है इस दुनिया को तुझे,
और आने वाले नए युग का सबको एहसास दिलाना है !![Motivational Shayari in Hindi6 Motivational Shayari in Hindi6](http://hindishayaricollections.com/wp-content/uploads/2019/05/motivational-shayari-24.jpg)
Motivational Shayari in Hindi Meri Manjil
मेरी मंजिल तो सिखर है,
सीढियाँ उन्हें मुबारक हो,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मुझे तो आसमान की ऊँचाइयों को पाना है !![Motivational Shayari in Hindi7 Motivational Shayari in Hindi7](http://hindishayaricollections.com/wp-content/uploads/2019/05/motivational-shayari-25.jpg)
Motivational Shayari Hindi Abhi Asli
अभी असली मंजिल पाना बाकी है,
अभी इरादों का इम्तिहान बाकी है,
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तोलना आसमान बाकी है !
Motivational Shayari Hindi Kafila Ban Jayega