Love Breakup Sad Shayari
पलकों पे रुक गया है समुंदर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का!
breakup love Shayari images
मुझे छोड़कर वो खुश है तो शिकायत कैसी,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी !
New love breakup Shayari Hindi
मुझको छोडने की वजह तो बता जाते,
तुम हमसे बेजार थे या हम जैसे हजार थे!
Latest love breakup shayari Photo HD
लोग कहते हैं किसी एक के चले,
जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से,
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है!
लव ब्रेकअप सेड शायरी हिंदी
प्यार के तो सिर्फ फसाने होते हैं,
इस दुनिया में हम जैसे भी दीवाने होते हैं,
उनकी मोहब्बत को हम भला अपनी तकदीर कैसे बनाएं,
हमारी तकदीर मैं तो सिर्फ टूटे हुए आशियाने होते हैं !
dil khush ho gya apki shayari pad ker…aiese hi likhte rahiye.
Thanks