Long Shayari Sad Love Romantic – Latest Long Shayari in Hindi

Love Long Shayari Hindi Mai

सौदा कभी हमारा बाज़ार तक नहीं पहुंचा

इश्क जो था कभी इज़हार तक नहीं पहुंचा,

 

यूँ तो गुफ्तगू बहुत हुई उनसे

सिलसिला मगर कभी प्यार तक नहीं पहुंचा,

 

जाने कैसे खबर हो गई सारे शहर को

मेरे इश्क का मसला तो ख्वार तक नहीं पहुंचा,

 

शर्ते एकदूसरे की मंजूर तो थीं मगर

यूँ हुआ के फैसला करार तक नहीं पहुंचा,

 

गहराई रिश्ते की कैसे नापते हम

ये रिश्ता कभी तकरार तक नहीं पहुंचा!


Wo Bholi Ladki Long Shayari

पुर्जे तलाश करती थी अपने

अपने वजूद के टुकड़े तलाश करती थी,

 

कहाँ गई वो भोली उदास लड़की

जो लोगों में रिश्ते तलाश करती थी,

 

अजीब दुःख था उसकी खुसी में भी

पेड़ों के टूटते पत्ते तलाश करती थी,

 

तमाम रात वो परदे हटा के चाँद के साथ

जो खो गये थे वो वो लम्हे तलाश करती थी,

 

मुझे तो आज बताया है बादलों ने

वो लौट आने के रस्ते तलाश करती थी!


Rehti Thi Sad Long Shayari

वो जो कभी घर से बाहर निकलते ही

एक उंगली पकड़ने की तलाश मे रहती थी,

 

वो आज जब घर से बाहर जाती है,

ना जाने क्यो घबरा जाती है,

 

अरे डरती क्यो हो सब इंसान ही तो है

सब इंसान है मगर कुछ हवस का,

 

चश्मा ओढ़े हैवान भी तो है

ना घूंघट देखा ना बुर्का ना उम्र देखी ना रिश्ता,

 

बस शिकार बनती रही वो

हवस की ना बचाने आया कोई फरिश्ता,

 

आबरू जिसकी गई,जिसकी इज़्ज़त हुई तार-तार,

कुकर्म करने वाले को भूल जाते है,

बस उस अबला को दोष देते है हर बार,

 

आओ चलो ये सोच बदले करे सम्मान

हर उस नारी का जो इसकी हक़दार है,

 

जहाँ दिखे कोई नारी अबला,

उसकी रक्षा जिम्मेदारी तुम्हारी,

और सबका अधिकार है!


Na Jane Kyu Long Shayari

ना जाने क्यों हर बार कदम उसके रुक जाते हैं

चलते-चलते यूँ ही जैसे बेबाक,

कदम उसके ठहर जाते हैं…

 

जब भी करना चाहे वो अपने मन की

हर बार बेड़ियों में जकड़ी जाती है,

क्यों?.. वो हर बार झुठलाई जाती है

 

वो औरत है…

क्या इसलिए वो हर बार चुप हो जाती है…

close