Long Shayari Sad Love Romantic – Latest Long Shayari in Hindi

Long Shayari For Girlfriend

उसका चेहरा भी सुनाता है कहानी उसकी

एक दिन उसको है तस्वीर दिखानी उसकी,

 

वो सितमगर है तो अब उससे सिकायत कैसी

और सितम करना है आदत पुरानी उसकी,

 

बेशकीमती हैं ये मोती मेरी पलकों पे

चंद आंसू हैं मेरे पास निशानी उसकी,

 

एक वो है जो नजर अंदाज करे है मुझको,

एक में हूँ जो दिलो जान से दीवानी उसकी !


Dard Long Shayari

आँखों से गुजरना तो पलकों पे ठहर जाना

कुछ देर यहाँ रुकना फिर दिल में उतर जाना,

 

तुमने मुझे चाहा है अपना मुझे समझा है

इसको ही तो कहते हैं किस्मत का संवर जाना,

 

आ तुझको बता दूं में पहचान मोहब्बत की

कुछ दिल का धड़क जाना कुछ दर्द उभर आना!!


Romantic Long Shayari Hindi

कर दे कोई सवाल तुम्हे देखने के बाद

आये नहीं ख़याल तुम्हे देखने के बाद,

 

महफ़िल में देख लूं में किसी ओर की तरफ

इतनी कहाँ मजाल तुम्हे देखने के बाद,

 

देखा नहीं था तुमको तो ऑंखें गरीब थीं

अब हैं ये मालामाल तुम्हे देखने के बाद,

 

ऑंखें तुम्हारी खुद ही मोहब्बत की झील हैं

क्या जाऊँ नैनीताल तुम्हे देखने के बाद!!


Yeh Aanshu Long Shayari

हँसती हुई आँखों में क्यों आ जाते हैं ये आँसू

यू ख़ुशी को अधूरा सा बना जाते हैं ये आँसू,

 

दर्द इतना है खाली हो गया समंदर अश्कों का

जाने कहाँ से आँखों में भर जाते हैं ये आँसू,

 

खुश हूँ मै कोई शिकवा ज़माने से न तक़दीर से

मेरी इस बात को झूठा क्यों बना जाते हैं ये आँसू,

 

शायद खबर है उनको भी किस कदर तन्हा हूँ मै

तन्हाई में मेरा साथ निभा जाते हैं ये आँसू!!


Yahi Sandesh Long Shayari

हिंदी और उर्दू ज़ुबानों का यही है सन्देश

एक चमन प्यार मोहब्बत का नया खिल जाये,

दोनों भाषाओँ के संगम से यही लगता है,

जैसे राधा किसी सलमा के गले लग जाये.

close