Long Shayari Sad Love Romantic – Latest Long Shayari in Hindi

Romantic Long Shayari

मुसाफिर हैं बेखबर तेरी आँखों से

तेरे सहर में मैखाने ढूँढते हैं,

 

तुझे क्या पता ए सितम ढाने वाले

तेरे दिए हुए ज़ख्मों में

प्यार के नजराने ढूँढते हैं,

 

निकल आते हैं हंसते-हंसते अश्क

हम तो रोने के बहाने ढूँढते हैं,

 

किताबों में मेरे फ़साने ढूँढते हैं

नादां हैं गुजरे ज़माने ढूँढते हैं,

 

जब वो थे तलाश-ए-जिंदगी भी थी

अब तो मौत के ठिकाने ढूँढते हैं,

 

कल खुद ही अपनी महफ़िल से निकाला था

आज हुए दीवाने ढूँढ़ते हैं….


Very Long Shayari

हम तो कमजर्फ हैं आंसू को गिरा देते हैं

वो तो समुन्द्र हैं दरिया को पनाह देते हैं,

 

बच के रहना वफा के वादों से

लोग ज़ालिम हैं खुदा को भी भुला देते हैं,

 

में क्या समझूंगा के वो आदमी हैं कैसे

जब भी खामोश हों ओरों को रुला देते हैं,

 

कभी मालूम करो फूल जो मुरझाते हैं

हिज्र में वो यूँ खुद को सजा देते हैं,

 

जिनकी किस्मत में दुखों की बरसात हो

ज़ख्म खाकर भी वही लोग दुआ देते हैं..


Yaad Long Shayari

हम चाहें भी तो तुम्हे भुला नहीं सकते

तेरी यादों से दामन छुडा नहीं सकते,

 

हाँ तुम मेरे दिल में रहते हो

फिर भी ये फासले मिटा नहीं सकते,

 

दोस्त तो तुझे बना ही लिया जिंदगी भर के लिए

अब किसी और को दोस्त बना नहीं सकते,

 

नहीं डरते हम ज़ालिम दुनिया से

मगर देख कर तेरी सादगी हम

नज़रें उठा नहीं सकते,

 

तेरे बिन एक पल जीना नामुमकिन है

तुझे याद करते हैं इतना की

हम बता नहीं सकते!


Love Long Shayari

एक पल भी चैन से गुजारा हो तो

‘’कसम ले लो’’

 

सिवाए यादों के कोई और सहारा हो तो

‘’कसम ले लो’’

 

पहले तो बात और थी जो तुमपे हक जताते थे

अब खुद पर भी कोई हक हमारा हो तो

‘’कसम ले लो’’

 

तुम्ही ने कहा था की तुम्हारे लबों पर मेरा नाम आये

उसके बाद जो लिया हो किसी का नाम तो

“कसम ले लो’’


Sad Long Shayari in Hindi

गुनगुनाते आँचल की हवा दे मुझको,

उंगलियाँ फेर के बालों में सुला दे मुझको,

 

मुझे याद करके तकलीफ ही होती होगी,

एक किस्सा हूँ पुराना सा भुला दे मुझको,

 

डूबते-डूबते आवाज तेरी सुन जाऊँ,

आखिरी बार तो साहिल से सदा दे मुझको,

 

में तेरे गम में चुपचाप ना मर जाऊँ कहीं,

में हूँ सकते में कभी आके रुला दे मुझको,

 

देख में हो गया बदनाम किताबों की तरह,

मेरी आस ना कर अब तू जला दे मुझको!!

close