Long Shayari Sad Love Romantic – Latest Long Shayari in Hindi

Long Shayari on Life

ना जाने क्यों इंसा को इंसा होने पे गुमान है🤔

जबकि सफ़र ताउम्र का नहीं😑 और मंजिल दो गज मकान है !


Long Shayari In Hindi 

तुम दिल में अपने कभी उतरने नहीं देते

मरना भी चाहूँ तो मरने नहीं देते,

 

जो मेरे लिए रहते थे बेचैन हमेशा

अब अपनी गली से वो गुजरने नहीं देते,

 

बस इतनी खता है के तुझे प्यार किया है

अब शहर में कुछ लोग ठहरने नहीं देते,

 

मर जाएँ कई बार ये सोचा तो है लेकिन

हालत ही कुछ ऐसी है मरने नहीं देते,

 

क्या दर्द है सागर सीने में ये किसको बताएं

वो दर्द का इज़हार भी करने नहीं देते !

 


Bewafa Long Shayari in Hindi

वफाओं के बदले जफा तो ना दोगे

मुझे याद करके भुला तो ना दोगे,

 

निगाहों से जिस दिन निगाहें मिलेंगीं,

निगाहें मिलाकर चुरा तो ना लोगे,

 

मेरी जान पत्थर समझ करके मुझको

कहीं रास्ते से हटा तो ना दोगे !!


 

Bewafa Long Shayari in Hindi Language

हम चाहते रहे उन्हें उसने गले लगाया भी ना

प्यार करते हैं सिर्फ उन्हें, उन्हें समझ आया भी ना,

 

मरते रहे उन्हें पाने के लिए पर पलट के

उनको अपना चेहरा कभी दिखाया भी ना,

 

छोड़ गई मरने के बाद फिर आ कर कहती

कमाल है हमें अपनी मौत पर बुलाया भी ना!!

 


Love Shayari in Hindi for Boyfriend

कभी हँसी लबों पर कभी आँखों में नमी सी है

मेरी जिंदगी में एक तेरी ही कमी सी है,

 

हमने चाहा है तुम्हे बड़ी सिद्दत से

लब सिल गए थे हमारे एक मुद्दत से,

 

ज़ख्म-ए-दिल पर अभी एक और चोट लगी सी है

मेरी इस जिंदगी में एक तेरी कमी सी है,

 

साथ नहीं है तू मगर तेरी यादें हैं

रहगुज़र पर तेरी मंजिल के, कुछ साये हैं,

 

तेरे बिना मेरी बेसहारा जिंदगी आज थम सी गई है

मेरी इस जिंदगी में एक तेरी ही कमी सी है,

 

मेरी खामोशियों की सदा सुन ना सके तुम

मेरी नजरों को भी कभी पढ़ ना सके तुम,

 

दिल के इतने करीब होकर भी

तू मुझसे अजनबी सा है,

 

हम बेवफा ना थे ये कैसे यकीं दिलाएं

तू कहे तो तेरे क़दमों में आज मर जाएँ,

 

तू जिंदगी,तू तिश्नगी,तू दर्द,तू ही ख़ुशी भी मेरी

जिंदगी में एक तेरी कमी सी है कमी सी है…

close