Latest Love Shayari In Hindi { 2020 } Romantic Love Shayari in Hindi

 

 

Latest Love Shayari in Hindi

तेरी ही खुसबू मेरी सांसों में है, 

तेरी ही तस्वीर मेरी आँखों में है,

तेरे लिए ही दिल अब धड़कना चाहे, 

तेरी धड़कन की आवाज मेरी सांसों में है!


love shayari image download

ये दिल रहेगा सिर्फ तेरा,

तेरा था तेरा रहूँगा वादा है मेरा,

मानता हूँ आएँगी बहुत इस दिल को बहकाने,

करले यकीन इस दिल पर रहेगा सिर्फ राज तेरा!


Romantic shayari images download

हुश्न ऐसा की मौसम को गुलाबी कर दे,

जिस तरफ जाये वहाँ खाना खराबी कर दे,

मेरी शोना की आँखों में है जादू ऐसा,

प्यार से देखे तो दुनिया को शराबी कर दे!


Best shayari Hindi mai

तेरी आवाज मेरे वीराने को महका देती है, 

झांकती है मेरे अंदर रूह को छु जाती है,

तेरा चेहरा रौशनी की किरण है मेरे लिए, 

तू मेरी जिंदगी को गुलाब की तरह महका जाती है


New shayari Hindi

तेरी सुरीली आवाज मेरे दिल को छु जाती है, 

जब भी तन्हाई में होता हूँ तू याद आती है,

कंपकपाते लबों से निकले कुछ तेरे लफ्ज़, 

मेरी रूह रूह को महका जाते हैं!

close