Latest Love Shayari In Hindi { 2020 } Romantic Love Shayari in Hindi

 

 

Latest Love Shayari in Hindi

मीठी मीठी यादे पलकों पे सजा लेना, 

एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना,

नज़र ना आऊं हकीकत में अगर, 

मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना !


sayari new downlaod

आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,

आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,

तोड़कर हदें में आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ !


love shayari image download

तेरा एक पल चुराने दे मुझे,

तेरी रूह में उतर जाने दे मुझे,

कल क्या हो ये किसको खबर, 

हमेशा के लिए आज तेरा हो जाने दे मुझे!


Romantic shayari image

क़ैद कर लेगी मेरी दिलनसी तुमको,

इतनी सिद्दत से हमें निहारा ना करो !


New shayari Hindi

रूह तरसती है तेरी खुशबू के लिए,

तुम कहीं और महको तो बुरा लगता है!

close