Latest Love Shayari In Hindi { 2020 } Romantic Love Shayari in Hindi
Latest Love Shayari in Hindi
दिल का हाल बताना नहीं आता,
ऐसे किसी को तडपाना नहीं आता,
सुनना तो चाहते हैं हम उनकी आवाज को,
पर हमें कोई बात करने का बहाना नहीं आता !
love couple shayari with image
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं !
best sayari new image HD
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू,
मेरी पहली और आखिरी वफा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर,
मेरी चाहत और चाहत की इन्तेहा है तू !
love shayari image download
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है !