Latest Love Shayari In Hindi { 2020 } Romantic Love Shayari in Hindi
Latest Love Shayari in Hindi
तेरे ख्यालों में खोया कुछ ऐसा हूँ,
की सब कुछ भूल जाता हूँ,
और पता नहीं चलता की मेरी,
सांसों से में हूँ या तेरे होने से मेरी सांसें !
love shayari image download
किसी न किसी को किसी पर ऐतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
Romantic shayari image download
जर्रे-जर्रे को आफताब हम कर देंगे,
फूल को लेकर हाथ में गुलाब हम कर देंगे,
एक लम्हा भी ना रह सकोगे तुम बिन हमारे,
मोहब्बत में इतना ख़राब तुम्हें हम कर देंगे !
Best shayari hindi mai
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते ।
Love shayari photo download
अपनी बाँहों में छुपा मुझको ले सीने से ,
लगाकर अपना ही हिस्सा बना मुझको ले,
चाहकर भी कभी दूर ना जा सकूँ में तुझसे,
कोई ऐसे प्रेम बंधन में बांध तू मुझको ले !