Latest Love Shayari In Hindi { 2020 } Romantic Love Shayari in Hindi

 

 

Latest Love Shayari in Hindi

हर रात इन जुल्फों में सो जाऊं, 

हर सुबह इन आँखों में जागूं,

तू बदले या में बदलूं बदलें महीने या साल, 

जब कहीं मिलूं तेरा ही हिस्सा लगूं!


love shayari image download

ये नैना ये अदाएं यूँ तेरा मुझे ताकना,

जैसे सुखी मिटटी में बेमौसम बरसात का बरसना!


Romantic shayari image

एक शायरी और शेर तवज्जो फरमाइए,

बात लबों पर आई और ठहर गई,

वो थोडा मुस्कुराई और ठहर गई, 

जरा सी छुवन से उनके सिहर उठा बदन,

जान लब तक आई और ठहर गई!


Best shayari Hindi mai

एक प्याली में चाय हो, 

और तेरे चहरे पर हँसी हो,

इस मतलबी दुनिया से दूर, 

किसी जहां में अपनी भी दुनिया बसी हो!


New shayari Hindi

किस्मत की हर लकीर में तेरा ही नाम हो,

हर सुबह तुझसे शुरू और तुझसे ही शाम हो!

close