💔 Bewafa shayari in Hindi 💔
कुछ इस तरह दिल उनसे खफा हो गया,
मिलते ही हमसे वो जुदा हो गया,
क्या बयां करूँ हाल-ए-दिल अपना ए दोस्तों,
जिसको दिल-ओ-जां समझा वही बेवफा हो गया !
💔 💔
सोच रहा हूँ मुझे वफा करने पर ऐसी सजा मिल रही है तो,
उस बेवफा का क्या होगा जिसने मुझे मिट्टी मे मिलाया !
💔 बेवफाई की शायरी 💔
जिंदगी में मेरी ना धुप ना ही साया है,
जबसे दूर जाने का फैसला सुनाया है,
खुश्क हो गयीं आँखें जल्द लौट आना तू,
तेरी याद ने मुझको इस क़दर रुलाया है!
में तेरे बेवफा होने से परेशान नहीं,
अभी दिल लगाने को सारा जहां बाकी है !
कहते हैं प्यार जिंदगी बदल देता है,
लेकिन यह बात भी सच है की,
कब्र तक भी तो वही प्यार पहुंचा देता है !