तेरे जाने के बाद कौन रोकता हमें,
जी भरके बर्बाद किया खुद को हमने !
मेरी तन्हाई को मेरा शोक ना समझना,
ये कीमती तोहफा है किसी का दिया हुआ!
मत पूंछ कैसे गुजारते हैं हर एक पल तेरे बिना,
कभी मिलने की हसरत होती है तो कभी देखने की चाहत !
हम तो आगाज-ए-मोहब्बत में ही लूट गए,
लोग कहते हैं के अंजाम बुरा होता है !
बरसों पहले प्यार किया पर कहा नहीं अब तक तुमसे,
हम भी एक अच्छे इंसान थे, मिले ना थे जबतक तुमसे !