Bewafa Shayari In Hindi – Bewafa Sanam Shayari in Hindi, Find Here Top 10 Bewafa Shayari In Hindi, बेवफा शायरी हिंदी में, Bewafa Shayari Sad, Love, Girlfriend Boyfriend Image For whatsapp FB Download And Share.
💔Bewafa shayari in Hindi💔
मुझसे क्या पूछता है तू अगर छोड़ के जाने पे तुला है,
तो जा जान भी जिस्म से जाती है तो कब पूछती है !
Bewafa shayari in Hindi for Girlfriend
सीखा दिया है लोगों ने हर जख़्म पर हँसना,
ले देख ज़िन्दगी अब तुझसे नही डरते हम!
💔 Bewafa shayari Hindi Mai 💔
आज बरसों के बाद वो फिर से नजर आये हैं,
जज्बे वही दिल की गहराइयों से उभर आये हैं ,
दिल लगाने की तो खूब सजा मिली हमें,
अब पूरी करने वो कौन सी कसर आये हैं !
💔 Bewafa shayari in Hindi for love 💔
दिल की दुनिया में ये किस्से अजीब होते हैं,
जब कोई महबूब सनम के करीब होते हैं,
बेवफा कशमकश की दुनिया में,
मिल जाएँ बिछड़ के वही खुशनसीब होते हैं !
Bewafa shayari in Hindi for Boyfriend
ऐतबार नहीं कर सके तो इंतजार तो कर लेते,
बेवफाई का जहर दिया तो मौत की बद्दुआ भी दे देते,
मेरा जनाजा निकला तेरी ही गली से ओ बेवफा,
दिखाने के लिए ही सही पर दो आँसू तो बहा लेते!